ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजरेलकर्मियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया

रेलकर्मियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया

नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन प्रयागराज मंडल ने अपनी मांगों को लेकर जन जागरण अभियान की शुरुआत की है। रेलवे अफसरों के तानाशाही रवैये के खिलाफ...

रेलकर्मियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 19 Jan 2022 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन प्रयागराज मंडल ने अपनी मांगों को लेकर जन जागरण अभियान की शुरुआत की है। रेलवे अफसरों के तानाशाही रवैये के खिलाफ रेलकर्मी पूरे मंडल में प्रदर्शन की तैयारी में है। तीन दिवसीय जन जारगण अभियान के तहत रेलवे कर्मचारियों ने हाथों में काला फीता बांधकर विरोध जताया।

नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि कर्मचरियों से संबंधित समस्याओं, उनके हितों और लंबित मांगों को रेलवे प्रशासन और विशेष तौर पर मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज अनसुनी कर रहे हैं। वर्षों से समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है। विरोध में नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन प्रयागराज मंडल ने अपनी 40 सूत्री मांगों से संबंधित पोस्टर प्रयागराज मंडल में जगह-जगह लगाया। एनसीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव और मंडल मंत्री डीएस यादव, डीके मौर्या के नेतृत्व में 19 जनवरी तक जन जागरण अभियान के तहत काला फीता बांधकर विरोध जताया जा रहा है। सभी शाखाएं अपने क्षेत्र में विरोध जता रही हैं। इसमें नागेंद्र बहादुर सिंह, एसके सिंह, एके सिंह, अनिल कुमार, विजेंद्र यादव, बीपी सिंह, राजू प्रसाद, आतिफ मोइन, आरआर सिंह, आरके राय, अक्षयवर मिश्रा, सईद अहमद आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें