दूसरे दिन 77.3 प्रतिशत रेलकर्मियों ने किया मतदान

प्रयागराज में रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव के दूसरे दिन 97 पोलिंग बूथों पर 77.2% मतदान हुआ। 65,734 रेलकर्मियों में से 50,749 ने वोट डाले। अगला चरण शुक्रवार को रनिंग स्टाफ के लिए होगा। मतदान बैलेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 5 Dec 2024 09:46 PM
share Share

प्रयागराज, संवाददाता। रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव में गुरुवार को दूसरे दिन उत्तर मध्य रेलवे के 97 पोलिंग बूथों पर मतदान हुआ। दो दिन में ही एनसीआर के 65,734 रेलकर्मियों में से 50,749 ने मतदान कर दिया है। यह कुल वोटरों का 77.2 प्रतिशत रहा। अगले चरण में शुक्रवार को मतदान होगा इसमें रनिंग स्टाफ को ही मतदान करने का मौका मिलेगा।

प्रयागराज में डीएसए ग्राउंड, एसएस कार्यालय प्रयागराज जंक्शन, सीएमएस कार्यालय प्रयागराज जंक्शन, एसएस कार्यालय छिवकी, डीआरएम कार्यालय, एसएस कार्यालय नैनी, कोरल क्लब सिविल लाइंस, गार्ड काउंसिल रूम ए, सीडीओ कार्यालय प्रयागराज जंक्शन, गार्ड काउंसिल रूम बी, उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में मतदान पूरा हुआ। मतदान केंद्रों पर चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आरपीएफ, जीआरपी की तैनाती रही। इस दौरान सर्वाधिक मतदान सिथौली वर्कशॉप ग्वालियर का रहा। यहां कुल वोटरों में से 88.44 मतदान कर चुके हैं, वहीं प्रयागराज मंडल का मत प्रतिशत एनसीआर जोन में सबसे पीछे है। यहां दो दिन में 72.90 फीसदी वोटिंग हो सकी है।

बता दें मान्यता के चुनाव में नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ, नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन और उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के बीच मुकाबला है। यह मतदान बैलेट पेपर से हो रहा है। इस चुनाव में कुल वोटों का 30 प्रतिशत वोट मिलने पर या वैध मतों का 35 फीसदी वोट मिलने वाली यूनियन को मान्यता मिल सकेगी। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। मतगणना 12 दिसंबर होगी वहीं, नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन ने सीक्रेट बैलेट चुनाव में अपना समर्थन स्वतन्त्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन को दिया है |

-------------

कहां कितना हुआ मतदान

मंडल का नाम कुल वोटर पड़े मत प्रतिशत

प्रयागराज मंडल 31312 22827 72.90

आगरा मंडल 10219 8147 79.72

झांसी मंडल 17884 14263 79.25

एनसीआर मुख्यालय 1571 1325 84.34

वर्कशॉप झांसी 4471 3942 88.16

कारखाना सिथौली ग्वालियर 277 245 88.44

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें