ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजधुंध में ढका रेलवे ट्रैक, रेंगती रहीं ट्रेनें

धुंध में ढका रेलवे ट्रैक, रेंगती रहीं ट्रेनें

इस मौसम में सबसे अधिक कोहरा पड़ा तो प्रीमियम ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लग गई। नई दिल्ली-प्रयागराज खंड की सबसे खराब स्थिति रही। कोहरे से ढके ट्रैक पर...

धुंध में ढका रेलवे ट्रैक, रेंगती रहीं ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 13 Jan 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

इस मौसम में सबसे अधिक कोहरा पड़ा तो प्रीमियम ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लग गई। नई दिल्ली-प्रयागराज खंड की सबसे खराब स्थिति रही। कोहरे से ढके ट्रैक पर अधिकतम स्पीड 75 किमी की रफ्तार में भी ट्रेनें नहीं चल पाईं। इसकी वजह से वंदेभारत, प्रययागराज, हमसफर, स्पेशल समेत एक दर्जन ट्रेनें छह घंटे तक विलंबित हुईं।

इस खंड में चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन 02436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन 2.13 मिनट विलंब से प्रयागराज जंक्शन आई। इसी प्रकार प्रयागराज एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे और हमसफर एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से प्रयागराज पहुंची। भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी कोहरे की चपेट आने से विलंबित हुई। विलंब से पहुंचने के कारण वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली वंदेभारत पौने दो घंटे विलंब से रवाना हुई।

सिग्नल के संकेत पर धीमी गति से चली ट्रेनें

प्रयागराज। कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए प्रयागराज, वंदेभारत, हमसफर स्पेशल ट्रेनों में जीपीएस लगाया गया है। जीपीएस सिस्टम से ट्रेन के लोको पायलटों को सिग्नल की जानकारी मिल जाती है। इंजन में लगा यह सिस्टम भी बुधवार को सिर्फ सिग्नल की ही जानकारी देता रहा। ट्रैक पर कोहरा इतना अधिक था कि सिग्नल की जानकारी होने के बावजूद लोको पायलट धीमी गति से ट्रेनें चलाने को विवश थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें