Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway to Introduce Clean Blankets for AC Coach Passengers in Prayagraj Express

रेलवे ने ट्रेनों में कवर लगे कंबल देने की शुरू की तैयारी

Prayagraj News - प्रयागराज में रेलवे एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही साफ कंबल उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। यात्रियों द्वारा गंदे कंबल की शिकायतों को देखते हुए यह सुविधा शुरू की जाएगी। यदि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 1 Dec 2024 11:00 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे जल्द ही बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। यात्रियों को अब गंदे कंबल की शिकायतों से छुटकारा मिल सकता है। रेलवे बोर्ड स्तर पर इस बात पर मंथन चल रहा है कि सभी ट्रेनों में यात्रियों को कवर लगे कंबल उपलब्ध कराए जाएं। यदि यह योजना लागू होती है तो उत्तर मध्य रेलवे की प्रयागराज एक्सप्रेस में सबसे पहले यह सुविधा शुरू की जाएगी।

वर्तमान में रेलवे एसी कोच के यात्रियों को दो चादर, एक तकिया कवर सहित, एक छोटा तौलिया और एक कंबल देता है। लेकिन कई बार यात्रियों द्वारा गंदे कंबल या चादर की शिकायतें की जाती हैं। रेल मदद एप और रेलवे की 139 सेवा पर भी इस प्रकार की शिकायतें दर्ज होती रही हैं। फिलहाल यह सुविधा कुछ वीआईपी ट्रेनों के एसी फर्स्ट कोच तक सीमित है, जिनमें प्रयागराज एक्सप्रेस भी शामिल है।

धुलाई की प्रक्रिया में भी सुधार

एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे बोर्ड स्तर पर निर्णय होने के बाद इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कंबल की धुलाई में पहले के मुकाबले सुधार किया गया है। 2010 से पहले कंबलों की धुलाई तीन महीने में एक बार होती थी। 2016 के बाद इसे हर महीने किया जाने लगा। वहीं, चादर, तकिया कवर और तौलिया की धुलाई हर उपयोग के बाद की जाती है। इसके लिए प्रयागराज और ग्वालियर में मशीनीकृत लॉन्ड्री की सुविधा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें