Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Takes Action Against Employee for Throwing Garbage from Train

चलती ट्रेन से फेंका कचरा, चली गई नौकरी

Prayagraj News - प्रयागराज में एक सफाई कर्मी कंचन लाल का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह चलती ट्रेन से कूड़ा फेंकता दिख रहा है। रेलवे ने मामले की जांच की और सफाई कंपनी पर 25,000 रुपए का जुर्माना लगाया। कंचन लाल को ड्यूटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 7 March 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
चलती ट्रेन से फेंका कचरा, चली गई नौकरी

प्रयागराज। चलती ट्रेन से ट्रैक पर कूड़ा फेंकने वाले सफाई कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो रेलवे ने मामले की पूरी जांच की। चलती ट्रेन से कूड़ा फेंकने वाले कर्मचारी की पहचान कंचन लाल के रूप में हुई। ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी के खिलाफ रेलवे ने कड़ा एक्शन लिया। कंपनी को सफाई कॉन्ट्रैक्ट के पारा 9 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इसके लिए प्रयागराज मंडल द्वारा ठेकेदार पर 25000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में इस प्रकार की गलती होती है तो और अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, कंपनी ने रेलवे को सफाई में कहा कि 28 फरवरी को गाड़ी संख्या 04115 सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक स्पेशल में कंचनलाल की ड्यूटी लगाई गई थी। उसे ट्रैक पर कचरा न फेंकने संबंधी हिदायत भी दी गई थी। लेकिन उसने काम पर लापरवाही बरती। इसके बाद सोशल मीडिया पर आई शिकायत के आधार पर उसे ड्यूटी से हटा लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें