Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Special Trains for Holi Long-Distance Routes via Prayagraj

तेलंगाना और मुंबई के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Prayagraj News - प्रयागराज में रेलवे होली के अवसर पर विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। गोरखपुर से महबूबनगर और लोकमान्य तिलक के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। ये ट्रेनें हर रविवार, मंगलवार और शनिवार को चलेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 9 March 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
तेलंगाना और मुंबई के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे होली पर लम्बी दूरी की विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। मुंबई और तेलंगाना के लिए प्रयागराज होकर ट्रेनें चलेंगी। गोरखपुर-महबूबनगर(तेलंगाना) 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को प्रयागराज होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 05303 सुबह साढ़े चार बजे गोरखपुर से चलकर सुबह 11:10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। कानपुर के गोविंदपुरी, झांसी, रानी कमलापति, इटारसी, नागपुर होते हुए महबूबनगर पहुंचेगी। वापसी में महबूबनगर से ट्रेन नंबर 05304 प्रत्येक सोमवार 10 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज में सुबह 10:20 बजे आएगी। इसी तरह गोरखपुर से लोकमान्य तिलक के लिए ट्रेन नंबर 05325 प्रत्येक मंगलवार व शनिवार 11 मार्च से 22 मार्च तक शाम सात बजे चलेगी। रात 1:40 बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। वापसी में वापसी में लोकमान्य तिलक से ट्रेन नंबर 05326 प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार 13 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी। लोकमान्य तिलक से सुबह 10:20 बजे चलकर दोपहर 1:40 बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें