Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Resumes Long-Distance Train Services for Mouni Amavasya in Prayagraj

सूबेदारगंज से चलेगी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की ट्रेन

Prayagraj News - प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के लिए रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। तीन फरवरी से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेनों का संचालन होगा, जो आगरा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 2 Feb 2025 10:25 AM
share Share
Follow Us on
सूबेदारगंज से चलेगी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की ट्रेन

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर लंबी दूरी की दर्जनों ट्रेन निरस्त करने के बार एक बार फिर से रेलवे ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली समेत अन्य शहरों की ट्रेनें चलाने जा रही हैं। तीन फरवरी से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। आगरा, मेरठ, हरिद्वार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू एवं राजस्थान से आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज मंडल तीन फरवरी से सूबेदारगंज स्टेशन से तीन स्पेशल ट्रेनों का दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे के मध्य संचालन होगा। इन स्पेशल ट्रेनों को फतेहपुर, बिंदकी रोड, कानपुर सेंट्रल, फफूंद, इटावा, टूंडला, हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा और दादरी स्टेशनों पर ठहराव देते हुए दिल्ली की ओर चलाया जाएगा।

इन विशेष ट्रेनों का भी होगा संचालन

08763 दुर्ग-टूंडला पांच फरवरी की सुबह पौने छह बजे प्रयागराज आएगी।

08764 टूंडला-दुर्ग छह फरवरी की रात 2:05 बजे प्रयागराज आएगी।

08765 दुर्ग-टूंडला 14 फरवरी की सुबह 5:45 बजे प्रयागराज आएगी।

08766 टूंडला-दुर्ग 15 फरवरी की रात 2:05 बजे प्रयागराज आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें