Railway Requests 3000 Mahua Plants for Track Greenery and Stability करछना से भरवारी तक रेलवे ट्रैक के किनारे रोपेंगे महुआ के पौधे, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Requests 3000 Mahua Plants for Track Greenery and Stability

करछना से भरवारी तक रेलवे ट्रैक के किनारे रोपेंगे महुआ के पौधे

Prayagraj News - रेलवे ने उद्यान विभाग से तीन हजार महुआ के पौधों की मांग की है। ये पौधे रेलवे ट्रैक के किनारे रोपे जाएंगे, जिससे हरियाली बढ़ेगी और पटरियों को मजबूती मिलेगी। खुसरोबाग स्थित नर्सरी में पहले चरण में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 8 Sep 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
करछना से भरवारी तक रेलवे ट्रैक के किनारे रोपेंगे महुआ के पौधे

रेलवे ने उद्यान विभाग से तीन हजार महुआ के पौधों की मांग की है। ये पौधे करछना से लेकर भरवारी तक रेलवे ट्रैक के किनारे रोपे जाएंगे। इसका मुख्य उदेश्य ट्रैक के किनारों पर हरियाली के साथ ही महुआ के पेड़ों की जड़ों से रेलवे पटरियों को मजबूती भी मिलेगी। खुसरोबाग स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी में महुआ के पौधे तैयार किए जा रहे हैं। नर्सरी में तीन हजार से ज्यादा महुआ के पौधे हैं। उद्यान विभाग प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से महुआ के पौधों की मांग की गई है। पहले चरण में एक हजार से अधिक पौधे तैयार किए जा चुके हैं।

जिन्हें जल्द ही रेलवे ट्रैक के किनारों पर रोपित करने के लिए सौंप दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।