ट्रेन से दो नाबालिग मिले, चाइल्ड लाइन भेजा
रेलवे सुरक्षा बल ने छिवकी स्टेशन से गुजर रही ट्रेनों में से दो नाबालिग बच्चों को बचाया। ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत इन बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। एक बच्ची झारखंड की और एक बच्चा जौनपुर का...
रेलवे सुरक्षा बल को छिवकी स्टेशन से गुजर रही ट्रेनों से दो नाबालिग बच्चे मिले। ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत इन बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। गश्त के दौरान मुम्बई मेल के एस-7 कोच के शौचालय के पास एक नाबालिग लड़की बैठी मिली। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल दीपक चौहान ने लड़की को अटेंड कर गाड़ी से उतार कर महिला कांस्टेबल सविता की देखरेख में रखा। लड़की ने बताया कि वह जिला पलामू झारखंड की रहने वाली है। नाबालिग ने रेलवे सुरक्षा बल को अपने परिजनों का मोबाइल नंबर दिया जिस पर परिजनों को सूचित किया गया है। उसे चाइल्ड लाइन को भेजा गया। वहीं प्रयागराज छिवकी के उपनिरीक्षक अली खान व सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने ड्यूटी पर कार्यरत टिकट निरीक्षक वीके श्रीवास्तव से प्राप्त सूचना के आधार पर सारनाथ एक्सप्रेस में बैठे नाबालिग लड़के को अटेंड किया। 10 वर्षीय बच्चे ने बताया कि वह जौनपुर का रहने वाला है। घर से भटककर ट्रेन में बैठ गया था। उसे चाइल्ड लाइन को सौंपा गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।