Railway Prepares for Upcoming Kumbh with Proposed Fourth Line on Delhi-Howrah Route अब नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर चौथी लाइन की तैयारी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Prepares for Upcoming Kumbh with Proposed Fourth Line on Delhi-Howrah Route

अब नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर चौथी लाइन की तैयारी

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण रेलवे ने 17 हजार ट्रेनों का संचालन किया। आगामी कुम्भ की तैयारियों के तहत चौथी लाइन के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सर्वे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 26 March 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
अब नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर चौथी लाइन की तैयारी

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में आने-जाने से रेलवे को अनुमान से अधिक ट्रेनों का संचालन करना पड़ा। 13 हजार की जगह 17 हजार ट्रेनें चलानी पड़ी थीं। इसे देखते हुए रेलवे के अधिकारी अगले कुम्भ और महाकुम्भ की तैयारी में अभी से जुट गए हैं। इसी के तहत नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर चौथी लाइन तैयार करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

प्रयागराज से दिल्ली-हावड़ा रूट पर दो रेल लाइन हैं। तीसरी लाइन का कुछ जगहों पर काम चल रहा है। प्रयागराज जंक्शन से सूबेदारगंज तक तीसरी लाइन का काम पूरा हो चुका है। बमरौली से पनकी तक और पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज तक का काम बाकी है। वहीं दिल्ली से अलीगढ़ तक 106.15 किमी तीसरी लाइन का कार्य पूरा है। इसके अलावा पनकी से भौपुर के बीच 11.38 किमी तीसरी लाइन भी बिछ गई है।

तीसरी लाइन का काम पूरा होने के बाद कुम्भ 2031 की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे को चौथी लाइन की जरूरत होगी। चौथी लाइन में प्रयागराज मंडल में 813 किमी की दूरी आएगी। चौथी लाइन का काम पूरा करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के अफसर अपना प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। आगामी कुम्भ से पहले इसे पूरा करने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि आगामी कुम्भ की तैयारी शुरू हो गई है। प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

सर्वे के बाद तैयार होगी रिपोर्ट

प्रयागराज। चौथी लाइन को बिछाने का काम आसान नहीं है। इसके लिए रेलवे की टीम ड्रोन और आटोकैट प्रणाली से पूरे जगह का सर्वे कराएगी। इसके बाद बजट का आकलन किया जाएगा। रेलवे के लिए सबसे बड़ी चुनौती जमीन अधिग्रहण करने की होगी। इसके बाद इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सकेगा। लगभग एक साल में सर्वे की टीम अपनी रिपोर्ट तैयारी करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।