Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Prepares for Maghi Purnima Bath Festival Over 350 Trains to Operate

माघी पूर्णिमा पर ऑन डिमांड 350 ट्रेनें चलाने की तैयारी

Prayagraj News - प्रयागराज में माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के अनुसार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। 11 फरवरी को 205 गाड़ियों का संचालन किया गया, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 11 Feb 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
माघी पूर्णिमा पर ऑन डिमांड 350 ट्रेनें चलाने की तैयारी

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। तीनों जोन से 350 से अधिक ट्रेनों का संचालन करने में कोई समस्या नहीं होगी। पिछले कुछ दिनों से लगातर भीड़ बढ़ने पर रेलवे को रोज 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना पड़ रहा है।

एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 11 फरवरी को भी रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ी। शाम छह बजे तक रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों और रूटीन ट्रेनों को मिलाकर 205 गाड़ियों का संचालन किया। इससे लगभग 11 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा गया। देर रात तक यह क्रम जारी था। इससे पूर्व 10 फरवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा थी। उस वक्त पुलिस ने इमरजेंसी प्लान लागू किया था। इसके कारण यात्रियों को खुसरोबाग से होकर रेलवे स्टेशन पर भेजा गया। बीते सोमवार को रेलवे ने 151 स्पेशल समेत 334 गाड़ियां चलाईं। इन ट्रेनों से 14.40 लाख से अधिक यात्री भेजे गए। स्पेशल ट्रेनों में प्रयागराज जंक्शन से 83, छिवकी से 18, नैनी से आठ, सूबेदारगंज से दो, प्रयाग से 12, फाफामऊ से पांच, रामाबाग से सात और झूंसी रेलवे स्टेशन से 16 ट्रेनों का संचालन किया गया।

रूट वार इन स्टेशनों से मिलेंगी ट्रेनें

प्रयाग, फाफामऊ स्टेशन से : रायबरेली, लखनऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या की ओर।

रामबाग व झूंसी स्टेशन : वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, बलिया, छपरा की ओर।

प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज : कानपुर, आगरा, अलीगढ़, दिल्ली की ओर।

नैनी, छिवकी, प्रयागराज जंक्शन : विंध्याचल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, पटना की ओर।

प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी : मानिकपुर, चित्रकूट, महोबा, झांसी, सतना, जबलपुर की ओर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें