Railway Mock Drill in Lucknow Fire and Panic at Stations During Emergency Preparedness पूर्वाभ्यास : संगम स्टेशन पर लगी आग, फाफामऊ में भगदड़, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Mock Drill in Lucknow Fire and Panic at Stations During Emergency Preparedness

पूर्वाभ्यास : संगम स्टेशन पर लगी आग, फाफामऊ में भगदड़

Prayagraj News - रेलवे की तैयारियों का जायजा लेने लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा शहर आए। संगम और फाफामऊ स्टेशनों पर मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने और भगदड़ से कई यात्री जख्मी हुए। इसमें नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 27 Dec 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on
पूर्वाभ्यास : संगम स्टेशन पर लगी आग, फाफामऊ में भगदड़

रेलवे की तैयारियों को देखने के लिए शुक्रवार को लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा शहर पहुंचे। उनके नेतृत्व में संगम स्टेशन, प्रयाग और फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर मॉल ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान अचानक से संगम स्टेशन आग लगी और कई यात्री जख्मी हो गए। वहीं फाफामऊ स्टेशन पर भगदड़ होने से कई यात्री जख्मी हो गए। इन दोनों ही मॉकड्रिल में नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स, फायर ब्रिगेड, रेड हेल्थ सोसायिटी, रेलवे का चिकित्सा विभाग, रेल सुरक्षा बल, वाणिज्य विभाग, राजकीय रेलवे पुलिस तथा संरक्षा विभाग शामिल रहा। पूरी प्रक्रिया में चोटिल यात्रियों की एक सूची तैयार की गई। मॉकड्रिल में घायल यात्रियों का तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान डीआरएम ने प्रयाग और फाफामऊ रेलवे स्टेशन की तैयारियों की समीक्षा भी की। प्रयाग स्टेशन पर नवनिर्मित वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय में जाकर यात्रियों से संवाद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।