रामबाग से गोरखपुर के लिए 26 जनवरी तक चलेगी अनारक्षित ट्रेन
Prayagraj News - रेलवे ने महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज से गोरखपुर के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन संख्या 05119/05120 26 जनवरी 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 08:30 बजे और...
रेलवे ने महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज से गोरखपुर जाने के लिए 26 जनवरी तक अनारक्षित ट्रेन का संचालन शुरू किया है। ट्रेन नंबर 05119/05120 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 जनवरी 2025 तक चलेगी। 05119 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 21 से एवं 27 जनवरी तक गोरखपुर से सुबह 08:30 बजे प्रस्थान कर देवरिया, भटनी, सलेमपुर, सारनाथ, वाराणसी होते हुए शाम साढ़े पांच बजे रामबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह 05120 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 26 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से रात साढ़े आठ बजे बजे प्रस्थान कर झूंसी, सैदाबाद, हंडिया, बनारस होते हुए सुबह 06:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 16 बोगी लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।