Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Launches Special Trains for Kumbh Pilgrims from Dhanbad and Shri Ganganagar

धनबाद और श्रीगंगानगर के लिए स्पेशल ट्रेन

Prayagraj News - महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने धनबाद और श्रीगंगानगर के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। धनबाद से विशेष ट्रेन 15 फरवरी को और श्रीगंगानगर से 15 फरवरी को चलेगी। दोनों ट्रेनें...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 12 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
धनबाद और श्रीगंगानगर के लिए स्पेशल ट्रेन

महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की सहूलियत को रेलवे ने श्रीगंगानगर और धनबाद के लिए विशेष ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 03697/98 धनबाद-टूंडला -धनबाद कुम्भ विशेष गाड़ी धनबाद से 15 फरवरी को और टूंडला से 16 फरवरी को चलेगी। धनबाद से 12:40 बजे चलकर यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन रात 11:35 बजे पहुंचेगी। वहीं टूंडला से शाम चार बजे चलकर अगले दिन सुबह छह बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04723/04724 श्री गंगानगर-बरौनी-श्रीगंगानगर कुम्भ विशेष गाड़ी श्रीगंगानगर से 15 फरवरी और बरौनी से 17 फरवरी को संचालित होगी। श्रीगंगानगर से 15:35 बजे चलकर अगले दिन शाम सात बजकर 05 मिनट पर प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। वहीं बरौनी से रात 11 बजे चलकर सुबह सवा 11 बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें