Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Initiative for Kumbh Mela Real-Time Train Information via Radio Waves

रेडियो पर सुनें विशेष ट्रेनों की हर जानकारी

Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने रेडियो तरंगों के जरिए विशेष ट्रेनों की समय सारणी और प्रस्थान की जानकारी प्रदान करने की पहल की है। कुम्भवाणी एफएम पर यह जानकारी निरंतर प्रसारित...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 18 Jan 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने पहल की है। अब रेडियो तरंगों के जरिए श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेनों की समय सारणी और उनके प्रस्थान की जानकारी दी जाएगी। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे अपनी सभी विशेष ट्रेनों की सूची आकाशवाणी को उपलब्ध करा रहा है। यह सूची रोजाना अपडेट होगी और श्रद्धालुओं को एक दिन पहले ही रेडियो पर ट्रेनों की जानकारी मिल सकेगी। कुम्भवाणी एफएम 103.5 मेगा हर्ट्ज पर निरंतर अंतराल में विशेष ट्रेनों की जानकारी प्रसारित की जाएगी। इसमें यह बताया जाएगा कि कौन सी ट्रेन, किस स्टेशन से और कितने बजे प्रस्थान करेगी। इसके लिए आकाशवाणी के साथ रेलवे ने सहयोग किया है। महाकुम्भ के लिए प्रयागराज के आठ प्रमुख स्टेशनों फाफामऊ, प्रयाग, झूंसी, रामबाग, नैनी, छिवकी, सूबेदारगंज और प्रयागराज जंक्शन से तीन हजार से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। कुम्भवाणी एफएम पर उद्घोषक लगातार इन ट्रेनों की जानकारी देंगे, जिससे श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। रेडियो के अलावा श्रद्धालु विभिन्न मोबाइल ऐप्स के माध्यम से भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे ने बताया कि यह पहल श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुगम बनाने के उद्देश्य से की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें