ऐ भाई टिकट बा की नाही, नइखे त लेते जा...
Prayagraj News - प्रयाग रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मी ने एक यात्री को भोजपुरी में टिकट के बारे में पूछा। यात्री के पास टिकट नहीं था, जिसे रेलकर्मी ने मोबाइल टिकटिंग मशीन से तुरंत बना दिया। इस व्यवस्था से यात्रियों को कतार...

ऐ भाई टिकट बा की नाही, नइखे त लेते जा... हां, बतावा कहां जाइके बा...। प्रयाग रेलवे स्टेशन परिसर में इसी तरह रेलकर्मी ने एक यात्री को भोजपुरी में बात करते सुना तो टिकट के बारे में पूछा। उस यात्री के पास टिकट नहीं था। रेलकर्मी ने तत्काल मोबाइल टिकटिंग मशीन से यात्री को टिकट बनाकर दिया और पैसा लिया। यात्री के लिए भी आसान हो गया कि उसे टिकट के लिए कतार में नहीं खड़ा होना पड़ा। दरअसल, इस महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किया है। रेलवे स्टेशन के बाहर क्यूआर कोड सिस्टम से टिकट खरीदने से लेकर मोबाइल टिकटिंग की व्यवस्था है। महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर इन सुविधाओं से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली। रेलवे के इस विशेष अभियान के तहत गेट पर मौजूद रेलकर्मी यात्रियों को उनकी क्षेत्रीय भाषा में संवाद कर टिकट प्रदान कर रहे हैं। इससे टिकट प्रक्रिया आसान और सुगम हो गई है।
रेलवे के इस कदम से न केवल श्रद्धालुओं को टिकट के लिए सुविधा हो गई है, बल्कि बिना टिकट यात्रा को रोकने और राजस्व की हानि को टालने में भी सहायक होगा। इस व्यवस्था के चलते हर यात्री रेलवे की निगरानी में रहेगा। स्नान पर्व जैसे बड़े अवसर पर, जहां यात्रियों की संख्या लाखों में पहुंच रही है, यह पहल भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।