Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Enhances Passenger Facilities and Crowd Management for Kumbh Mela

भीड़ बढ़ी तो खुसरोबाग में यात्रियों को ठहराएगा रेलवे

Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान यात्रियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर इंतजाम किए हैं। यात्रियों को ठहरने के लिए खुसरोबाग में स्थान दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने स्टेशनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 30 Nov 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ के प्रमुख स्नान पर्वों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हर संभव कोशिश कर रहा है। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ बढ़ी तो यात्री आश्रय के अलावा उन्हें खुसरोबाग में ठहराया जाएगा। शनिवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला ने यात्री सुविधाओं एवं भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं का हाल देखने के लिए अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। मंडल की टीम के साथ प्रयागराज छिवकी, नैनी और सूबेदारगंज स्टेशनों पर जाकर वहां का हाल देखा। इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट संजय कुमार गौतम, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता एवं वाणिज्य निरीक्षक और पर्यवेक्षक भी मौजूद थे। रेलवे अफसर ने स्टेशनों पर यात्री आश्रयों में लाइटिंग की व्यवस्था, कैटरिंग स्टाल पर खाने-पीने की व्यवस्था, साफ-सफाई, वेटिंग रूम और वेटिंग हाल में यात्रियों को बैठने की व्यवस्था एवं शौचालय की साफ सफाई के लिए निर्देश दिए। सर्कुलेटिंग एरिया में अव्यवस्थित गाड़ियों को दूसरे प्रवेश द्वारा से पार्किंग एरिया में खड़ा करने की व्यवस्था करने को भी निर्देशित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें