Railway Enhancements for Chaitra Navratri Pilgrims at Vindhyachal Station विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने बढ़ाई सुविधाएं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Enhancements for Chaitra Navratri Pilgrims at Vindhyachal Station

विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने बढ़ाई सुविधाएं

Prayagraj News - प्रयागराज में रेलवे ने चैत्र नवरात्रि के लिए विंध्याचल जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाई है। नए स्टेशन भवन में पांच टिकट काउंटर, खोया पाया केंद्र, और पूछताछ केंद्र बनाए जा रहे हैं। अतिरिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 March 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने बढ़ाई सुविधाएं

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। चैत्र नवरात्र में विंध्याचल जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने न केवल ट्रेनों का ठहराव बढ़ा दिया गया है बल्कि स्टेशन पर अतिरिक्त सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है। नई स्टेशन भवन में समय सारणी, किराया सूची, प्रवेश, निकास और अनारक्षित टिकट काउंटर बोर्ड लगाए जा रहे हैं, इससे यात्रियों को अपडेट जानकारी मिलती रही।

मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि विंध्याचल चैत्र नवरात्रि मेला के लिए नए स्टेशन भवन में पांच नए टिकट काउंटर, एक खोया पाया केंद्र एवं एक पूछताछ केंद्र बनाए जा रहे हैं। यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए टिकट काउंटर एवं टिकिट चेकिंग के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है। पांच अतिरिक्त वाटर प्वाइंट बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। 30 मार्च से टिकट वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। विंध्याचल चैत्र नवरात्र मेला के दौरान विंध्याचल स्टेशन पर पांच अतिरिक्त गाड़ियों का ठहराव भी दिया गया है। श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए 13309/13310 चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस एवं ट्रेन नंबर 15073/15074/15075/15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस में 30 मार्च से छह अप्रैल और 12 अप्रैल को सामान्य श्रेणी के दो डिब्बे अतिरिक्त लगाए गए हैं।

इन ट्रेनों का दो मिनट रहेगा ठहराव

12141 लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

15946 डिब्रुगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।