Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRailway Employees Protest in Prayagraj Against Misconduct with Female Worker at Railway Hospital

रेलवे हॉस्पिटल में महिलाकर्मी से अभद्रता पर बिफरे कर्मचारी

प्रयागराज में रेलवे अस्पताल में महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता के खिलाफ एनसीआरएमयू सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई और एमडी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।...

रेलवे हॉस्पिटल में महिलाकर्मी से अभद्रता पर बिफरे कर्मचारी
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 17 Aug 2024 05:34 AM
share Share

प्रयागराज। रेलवे अस्पताल में महिला रेलकर्मी से अभद्रता पर एनसीआरएमयू सदस्यों ने विरोध किया। कर्मचारियों ने शुक्रवार को रेलवे अस्पताल में प्रदर्शन किया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मामला बढ़ता देखकर अस्पताल के एमडी ने कर्मचारियों से बात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे अस्पताल के नए कक्ष का उद्घाटन होना था। इस दौरान चिकित्सा निदेशक डॉ. एसके हांडू ने चीफ मैट्रेन ऋतु मसीह से सुझाव मांगा। आरोप है कि जब मैट्रेन ने टॉयलेट जाने की सीढ़ियों की जगह रैंप बनवाने का सुझाव दिया तो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ( सीएमएस) डॉ. एसपी शर्मा भड़क गए। इसकी जानकारी नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के मंडल मंत्री डीएस यादव को हुई तो कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। पिछले दिनों पीएनएम मीटिंग में भी रेलवे अस्पताल की खामियों को कर्मचारियों ने उठाया था। ऋतु मसीह भी मेंस यूनियन की सदस्य हैं। साथी के साथ अभद्रता पर कर्मचारियों ने शुक्रवार को भोजनावकाश के दौरान यूनियन पदाधिकारी मंडल मंत्री डीएस यादव के नेतृत्व में केंद्रीय चिकित्सालय अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एमडी डॉ. एसके हांडू ने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। यूनियन नेताओं के जाने के बाद उन्होंने चीफ मैट्रेन ऋतु मसीह की सीएमएस से मुलाकात भी करवाई। यूनियन नेता नागेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सीएमएस ने मुलाकात के दौरान अपने बर्ताव खेद जताया। प्रदर्शन में संयुक्त मंडल मंत्री सईद अहमद, एसपी यादव, मनोज कुमार,आशीष कुमार, अरविंद पांडेय, बीपी सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें