वंदे भारत, हमसफर समेत चार ट्रेनों का संचालन बदला
Prayagraj News - मौनी अमावस्या स्नान पर्व से पहले रेलवे ने किया बदलाव 27 जनवरी से चार
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के मौनी अमावस्या स्नान पर्व के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज से चलने वाली चार प्रमुख ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया है। 28 जनवरी से चार फरवरी तक इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज की जगह अन्य स्टेशनों से होगा, जिससे रेल यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ का अनुमान है। इस भीड़ को संभालने और अधिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए इन नियमित ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। रेलवे ने प्रयागराज से रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने टिकट रद्द करवा लें या अन्य वैकल्पिक साधनों का उपयोग करें।
प्रभावित ट्रेनें और उनके संचालन का विवरण
1. प्रयागराज-नई दिल्ली/आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (12275/122437) का संचालन 28 जनवरी से चार 4 फरवरी तक प्रयागराज जंक्शन की बजाय सूबेदारगंज स्टेशन से होगा।
2. प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस (14117/14118) 28 जनवरी से चार फरवरी तक प्रयागराज और कानपुर के बीच यह ट्रेन दोनों ओर से निरस्त रहेगी।
3. प्रयागराज-डा. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस (14115/14116) 28, 29 जनवरी और दो व तीन फरवरी को प्रयागराज से खजुराहो के बीच निरस्त। वापसी में 29, 30 जनवरी और तीन व चार फरवरी को खजुराहो से प्रयागराज के बीच निरस्त।
4. गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस (22549/22550) 27 जनवरी से चार फरवरी तक लखनऊ-प्रयागराज के बीच दोनों ओर से संचालन निरस्त।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।