एसी में कराया रिजर्वेशन, मार्ग परिवतन से जनरल में आए
Prayagraj News - प्रयागराज में रेलवे ने ट्रैक खाली करने के कारण कई लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त किया और उनके मार्ग बदल दिए। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक छात्र ने बताया कि उसने बड़ी मुश्किल से...
प्रयागराज। रेलवे ने ट्रैक खाली करने के चक्कर में लम्बी दूरी के कई ट्रेनों को निरस्त किया और कई के मार्ग बदल दिए हैं। प्रयागराज आने वाली ट्रेनें झांसी और कानपुर होकर गुजर रही हैं। इसके कारण यात्री परेशान हैं। मंगलवार रात प्रयागराज पहुंचे इविवि के छात्र अभिवन मिश्रा ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने बताया कि बड़ी मुश्किल से भोपाल से प्रयागराज आने का टिकट कंफर्म हुआ था। 17 फरवरी को उसकी एसी थर्ड में सीट थी लेकिन 16 फरवरी की रात में मैसेज आ गया कि ट्रेन प्रयागराज नहीं जाएगी। वह बस से उज्जैन पहुंचे। वहां से जनरल बोगी में सफर करके लखनऊ पहुंचे। अब लखनऊ से इंटरसिटी से प्रयागराज आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।