Railway Board Strengthens Safety for Freight Trains with New Inspection Teams रेल ट्रैक पर हादसे रोकने के लिए होगी तीन स्तरीय जांच, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Board Strengthens Safety for Freight Trains with New Inspection Teams

रेल ट्रैक पर हादसे रोकने के लिए होगी तीन स्तरीय जांच

Prayagraj News - रेलवे बोर्ड ने मालगाड़ियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब लोडिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए मैकेनिकल, कामर्शियल और इंजीनियरिंग विभागों की संयुक्त टीम बनाई जाएगी। हाल ही में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 25 March 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
रेल ट्रैक पर हादसे रोकने के लिए होगी तीन स्तरीय जांच

रेल ट्रैक पर मालगाड़ियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए रेलवे बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। अब मालगाड़ियों की लोडिंग प्रक्रिया पर मैकेनिकल, कामर्शियल और इंजीनियरिंग विभाग की संयुक्त टीम निगरानी और निरीक्षण करेगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही या दुर्घटना की स्थिति में इन टीमों की जवाबदेही तय होगी। कुछ माह पहले निरंजन पुल पर हुए मालगाड़ी हादसे के बाद यह निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक अतुल कुमार ने सभी जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों (सीसीएम) को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने मंडलों में तीन सदस्यीय टीम का गठन करें। इस टीम में मैकेनिकल, कामर्शियल और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। टीम की जिम्मेदारी होगी कि लोडिंग प्रक्रिया में संतुलन बनाए रखा जाए, ताकि ट्रैक से उतरने जैसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।