रेल ट्रैक पर हादसे रोकने के लिए होगी तीन स्तरीय जांच
Prayagraj News - रेलवे बोर्ड ने मालगाड़ियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब लोडिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए मैकेनिकल, कामर्शियल और इंजीनियरिंग विभागों की संयुक्त टीम बनाई जाएगी। हाल ही में...

रेल ट्रैक पर मालगाड़ियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए रेलवे बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। अब मालगाड़ियों की लोडिंग प्रक्रिया पर मैकेनिकल, कामर्शियल और इंजीनियरिंग विभाग की संयुक्त टीम निगरानी और निरीक्षण करेगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही या दुर्घटना की स्थिति में इन टीमों की जवाबदेही तय होगी। कुछ माह पहले निरंजन पुल पर हुए मालगाड़ी हादसे के बाद यह निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक अतुल कुमार ने सभी जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों (सीसीएम) को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने मंडलों में तीन सदस्यीय टीम का गठन करें। इस टीम में मैकेनिकल, कामर्शियल और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। टीम की जिम्मेदारी होगी कि लोडिंग प्रक्रिया में संतुलन बनाए रखा जाए, ताकि ट्रैक से उतरने जैसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।