Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRailway Block Extended at Prayagraj Rambagh Station Multiple Trains Cancelled

रामबाग रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक 23 अगस्त तक बढ़ा

प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर लाइन नंबर चार और छह का काम 23 अगस्त तक चलेगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने ब्लॉक बढ़ाकर विकास कार्य जारी रखा है। इस कारण कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

रामबाग रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक 23 अगस्त तक बढ़ा
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 13 Aug 2024 03:56 PM
share Share

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर लाइन नंबर चार व छह का काम अभी कुछ दिन और चलेगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने इस काम को पूरा करने के लिए ब्लॉक को 13 अगस्त तक बढ़ाया था। काम पूरा न होने पर अब ब्लॉक 23 अगस्त तक बढ़ा दिया है। ऐसे में तमाम ट्रेनें रामबाग स्टेशन पर निरस्त रहेंगी।

प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के विकास का काम चल रहा है। इस क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से लाइन नंबर चार व छह को उच्चीकृत किया जा रहा है। इस लाइन पर झूंसी से प्रयागराज जंक्शन के बीच ट्रैक दोहरीकरण का काम चल रहा है। पीआरओ वाराणसी मंडल अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल काम को 23 अगस्त तक किया जाएगा। जिसके चलते इन ट्रेनों का रामबाग स्टेशन पर निरस्तीकरण बढ़ा दिया गया है।

रामबाग स्टेशन पर यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

ट्रेन नंबर 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 15559 डिब्रूगढ़-अहमदाबाद अन्त्योदय एक्सप्रेस।

11034 डिब्रूगढ़-पुणे एक्सप्रेस।

15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस।

11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस।

12791 सिकंदराबाद-दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस।

11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस, 22131 पुणे-बनारस ज्ञानगंगा एक्सप्रेस।

14005 सितमढी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस।

19422 पटना- अहमदाबाद एक्सप्रेस।

12792 दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस।

15560 अहमदाबाद-दरभंगा अन्त्योदय एक्सप्रेस।

19421 अहमदाबाद - पटना एक्सप्रेस, 15003 चौरी चौरा एक्सप्रेस।

22669 एर्नाकुलम- पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें