12 और 13 फरवरी को फाफामऊ से चलेगी गोरखपुर वंदे भारत
Prayagraj News - माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन और प्रयाग स्टेशन से महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही को बढ़ाने का निर्णय लिया है। 12 और 13 फरवरी को...

माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की आने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रेल ट्रैक खाली रखने का काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन और प्रयाग स्टेशन से महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों की अधिक संख्या में होने वाली आवाजाही को देखते हुए रेलवे ने 12 और 13 फरवरी को गोरखपुर वंदे भारत को फाफामऊ से चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 22550 प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत 12 और 13 फरवरी को फाफामऊ रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। यह ट्रेन दोपहर 3:35 बजे फाफामऊ रेलवे स्टेशन से चलेगी। ट्रेन नंबर 22549 गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत 12 एवं 13 फरवरी की दोपहर 12:55 बजे फाफामऊ स्टेशन पर आएगी। दो दिन तक फाफामऊ से प्रयागराज जंक्शन तक इसका संचालन नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।