बिना टिकट पकड़े गए तो नहीं पहुंच पाएंगे प्रयागराज
Prayagraj News - ईस्ट सेंट्रल रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए चेतावनी जारी की है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सख्त जांच होगी और बिना वैध टिकट पकड़े जाने पर यात्रियों को ट्रेन से...

ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले सतर्क हो जाएं। ईस्ट सेंट्रल रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे समेत अन्य जोन ने सख्त कदम उठाते हुए चेताया है कि बिना वैध टिकट वाले यात्रियों को प्रयागराज पहुंचने से पहले ही ट्रेनों से उतार दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई भी होगी, जिससे उनकी यात्रा पूरी तरह बाधित हो सकती है। रेलवे प्रशासन ने इस बार खास रणनीति अपनाई है। अब प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की सघन जांच बाहरी स्टेशनों पर ही की जाएगी। सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग टीमें तैनात कर दी गई हैं, जो ट्रेनों में चढ़ने से पहले ही यात्रियों के टिकट की जांच करेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यदि कोई यात्री बिना टिकट पकड़ा जाता है, तो उसे ट्रेन से उतारकर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे अधिनियम के तहत न केवल भारी जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते अपना टिकट सुनिश्चित करें और बिना टिकट यात्रा करने से बचें। आरपीएफ और जीआरपी की टीमें भी लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि कोई अवैध रूप से यात्रा न कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।