Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRail Coach Restaurant Inaugurated at Subedarganj Railway Station
सूबेदारगंज में रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू
शुक्रवार को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। यह रेस्टोरेंट राजरूपपुर साइड में स्थित है और इसे विशेष रूप से रेल कोच को मॉडिफाई कर तैयार किया गया है। यह प्रयागराज मंडल...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 13 Dec 2024 10:03 PM
सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। स्टेशन के राजरूपपुर साइड में स्थित इस रेस्टोरेंट को विशेष रूप से रेल कोच को मॉडिफाई कर तैयार किया गया है। करीब दो महीने पहले इस कोच को स्टेशन पर लाया गया था, जिसके बाद इसे रेस्टोरेंट का रूप देने का काम शुरू हुआ। शुक्रवार को काम पूरा होने के बाद इसका औपचारिक शुभारंभ किया गया। सूबेदारगंज का यह रेस्टोरेंट प्रयागराज मंडल का चौथा रेल कोच रेस्टोरेंट है। इससे पहले प्रयागराज जंक्शन, टूंडला और मिर्जापुर में भी ऐसे रेस्टोरेंट खोले जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।