Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRahul Gandhi to Attend Constitution Respect Conference in Prayagraj on August 24

एएमए के सभागर में संविधान सम्मान सम्मेलन 24 को

संविधान सम्मान सम्मेलन 24 अगस्त को प्रयागराज के इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के सभागार में होगा। मुख्य अतिथि राहुल गांधी होंगे। ह्यूमन राइट लीगल नेटवर्क इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 19 Aug 2024 12:53 PM
share Share

संविधान सम्मान सम्मेलन 24 अगस्त को प्रयागराज के इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के सभागार में होगा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। सभागार तय होने के बाद सम्मेलन की तैयारी तेज हो गई है। ह्यूमन राइट लीगल नेटवर्क इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन में राहुल गांधी के अलावा जानेमाने अधिवक्ता और संविधान विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। यहां सम्मेलन की तैयारी कई दिन से हो रही है। सम्मेलन के लिए सभागार तय होने के बाद आयोजकों ने आयोजन की पुष्टि की। आयोजक संस्था के संयोजक केके राय ने बताया कि सम्मेलन में संविधान पर चर्चा में राहुल गांधी के आना तय है। अतिथियों की उपलब्धता के आधार पर सम्मेलन का समय तय किया जाएगा। इलाहाबाद उत्तर के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि सम्मेलन में भाग लेने वालों के नाम शीघ्र बताया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें