ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजतीन दिन में बाहर से आए नए चार हजार लोगों को किया क्वारेंटीन

तीन दिन में बाहर से आए नए चार हजार लोगों को किया क्वारेंटीन

कोरोना के खतरे से सहमे प्रयागराज के लिए अच्छी खबर यह है कि विदेश मंत्रालय की पहली तीन सूची में जिन 600 से अधिक विदेश से आने वाले यात्रियों का नाम मिला था उनका 14 दिन का क्वारंटाइन का वक्त बीत गया है।...

तीन दिन में बाहर से आए नए चार हजार लोगों को किया क्वारेंटीन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजWed, 01 Apr 2020 03:07 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना से फिक्र के बीच प्रयागराज के लिए अच्छी खबर यह है कि विदेश मंत्रालय की पहली तीन सूची में जिन 600 से अधिक विदेश से आने वाले यात्रियों का नाम मिला था उनका 14 दिन का क्वारेंटीन का वक्त बीत गया है। इन 14 दिनों में एक भी पॉजीटिव न मिलने से प्रशासन को बड़ी राहत मिली है।

हालांकि 18 से 25 मार्च के बीच मिली तीसरी सूची में नौ नए ऐसे नाम आए हैं जो पिछले दिनों विदेश यात्रा पर गए थे। सभी को क्वारेंटीन कर दिया गया है। इसके साथ ही बीते तीन दिनों में कई शहरों से लगभग चार हजार लोग प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्हें भी क्वारेंटीन कर दिया गया है। ऐसे में अब तक देश के तमाम हिस्सों से प्रयागराज पहुंचे लोगों की कुल संख्या 12 हजार 147 हो चुकी है।

कंट्रोल रूम प्रभारी व सीआरओ भानु प्रताप यादव ने बताया कि 12 मार्च तक विदेश से प्रयागराज आने वाले 600 यात्रियों की सूची विदेश मंत्रालाय से मिली थी। इनमें से ज्यादातर लोगों को क्वारेंटीन किया गया था। सभी का 14 दिन का पीरियड 31 मार्च को पूरा हो गया है। अब तक जिले में कोरोना का एक भी केस पॉजीटिव नहीं मिला है। ऐसे में अब इनसे वायरस फैसले का खतरा

टल गया है। इस बीच कुछ नए लोग मिले हैं जिन्हें क्वारेंटीन कर दिया गया है। केपी कम्युनिटी में 118 लोगों को रखा गया था। लेकिन इसमें से ज्यादातर लोगों का परीक्षण करने के बाद उन्हें होम क्वारेंटीन किया गया है। इस वक्त केपी क्म्युनिटी में 88 लोग बचे हैं।

लॉकडाउन के उल्लंघन में

लॉकडाउन का उलंघन करने पर मंगलवार को जिले में कुल पांच गिरफ्तारी हुई है। जबकि आठ एफआईआर दर्ज हुई। 608 वाहनों का चालान किया गया है। इन सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली जमात से आने वालों की सूची को लेकर रही। लेकिन फिलहाल तक की जानकारी के अनुसार उनमें से कोई प्रयागराज नहीं आया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें