महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अब पुलिया धंसी, दो श्रमिक घायल
Prayagraj News - महाकुम्भ मेला क्षेत्र में पुलिया धंसने की घटना के कारण दो मजदूर घायल हो गए। ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के गुजरने से यह घटना हुई। पीडब्ल्यूडी के अफसर मौके पर पहुंचे और पुलिया को फिर से बनाने का कार्य शुरू...
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की लगातार पोल खुल रही है। पांटून पुल के पीपे धंसने की घटना के दूसरे दिन रविवार को सुबह सेक्टर छह में बिन्दु माधव मार्ग के पास पुलिया धंस गई। इससे दो मजदूर घायल हो गए। सूचना पर पीडब्ल्यूडी के अफसर भी पहुंचे। पुलिया के दोबारा बनाने का कार्य शुरू करवा दिया। हालांकि टूटी पुलिया को सही करने और आवागमन शुरू होने में एक-दो दिन का समय लग सकता है। रास्ता बंद होने से श्रद्धालुओं की भी परेशानी बढ़ गई है। बिन्दु माधव मार्ग के प्रभारी सहायक अभियंता नीरज पाठक का कहना है कि सुबह दस बजे के लगभग ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के तेजी से गुजरने के कारण पुलिया धंस गई। उनका कहना है कि ट्रॉली पर 3500 ईंटें लदी थी। इससे ट्रैक्टर समेत वजन लगभग 15 टन हो गया था, जबकि पुलिया की क्षमता पांच टन ही है। फिलहाल पुलिया के पास वजन की सीमा संबंधी कोई सूचना भी नहीं लगाई गई है। पुलिया के धंस जाने से उसके पास बनी दूसरी पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया गया है।
सहायक अभियंता नीरज का कहना है कि टूटी हुई पुलिया को बनाने से ज्यादा उसके हर भाग को अलग-अलग करने में अधिक समय लगेगा। यदि मौसम साफ रहा तो सोमवार रात तक पुलिया दुरुस्त करा दी जाएगी। उनका दावा है कि पुलिया के धंसने से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।