
आश्रम पद्धति के विद्यालयों के मेस संचालन का जिम्मा नई एजेंसी को
संक्षेप: Prayagraj News - प्रयागराज में आश्रम पद्धति के विद्यालयों में खानपान की गुणवत्ता में सुधार के लिए अलीगढ़ की नई एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है। खानपान की दरें बढ़ाकर प्रति छात्र 114 रुपये की गई हैं। छात्रों के हंगामे के...
प्रयागराज। आश्रम पद्धति के विद्यालयों में खानपान की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नई एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब विद्यालयों में मेस का जिम्मा अलीगढ़ की एजेंसी को सौंपा गया है। इसके लिए दरें भी बढ़ाई गई हैं। पहले समाज कल्याण विभाग प्रति छात्र 73.50 रुपये प्रति छात्र खानपान का भुगतान कर रहा था। नई एजेंसी को 114 रुपये भुगतान किया जाएगा। खानपान की गुणवत्ता को लेकर समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सलोरी स्थित विद्यालय के छात्रों ने हंगामा किया था। इससे नाराज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्कूल के प्रिंसिपल को फटकार लगाई थी। जिले में आश्रम पद्धति कोरांव, करछना, शंकरगढ़ और सलोरी में विद्यालय हैं।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




