Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsQuality Improvement in Food at Ashram Schools New Agency Takes Charge
आश्रम पद्धति के विद्यालयों के मेस संचालन का जिम्मा नई एजेंसी को

आश्रम पद्धति के विद्यालयों के मेस संचालन का जिम्मा नई एजेंसी को

संक्षेप: Prayagraj News - प्रयागराज में आश्रम पद्धति के विद्यालयों में खानपान की गुणवत्ता में सुधार के लिए अलीगढ़ की नई एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है। खानपान की दरें बढ़ाकर प्रति छात्र 114 रुपये की गई हैं। छात्रों के हंगामे के...

Wed, 27 Aug 2025 11:34 AMNewswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराज
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। आश्रम पद्धति के विद्यालयों में खानपान की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नई एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब विद्यालयों में मेस का जिम्मा अलीगढ़ की एजेंसी को सौंपा गया है। इसके लिए दरें भी बढ़ाई गई हैं। पहले समाज कल्याण विभाग प्रति छात्र 73.50 रुपये प्रति छात्र खानपान का भुगतान कर रहा था। नई एजेंसी को 114 रुपये भुगतान किया जाएगा। खानपान की गुणवत्ता को लेकर समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सलोरी स्थित विद्यालय के छात्रों ने हंगामा किया था। इससे नाराज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्कूल के प्रिंसिपल को फटकार लगाई थी। जिले में आश्रम पद्धति कोरांव, करछना, शंकरगढ़ और सलोरी में विद्यालय हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।