Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsQS Asia Rankings 2025 Three Prayagraj Institutions Recognized

क्यूएस एशिया रैंक: एमएनएनआईटी और ट्रिपलआईटी के बैंड में सुधार

Prayagraj News - प्रयागराज के तीन शिक्षण संस्थानों को 'क्यूएस एशिया रैंकिंग 2025' में स्थान मिला है। एमएनएनआईटी को 561-580 बैंड और देश में 80वां स्थान, ट्रिपलआईटी को 581-600 बैंड और 82वां स्थान, जबकि इलाहाबाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 8 Nov 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित 'क्यूएस' ने एशियाई देशों के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी कर दी। इसमें प्रयागराज के तीन शिक्षण संस्थानों को जगह मिली है। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी), मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) और इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने समग्र श्रेणी में स्थान बनाया है। क्यूएस एशिया रैंकिंग 2025 के मुताबिक एमएनएनआईटी को एशिया में 561-580 बैंड मिला है, अगर देश में बात करें 80वें स्थान पर है। इस प्रकार ट्रिपलआईटी 581-600 बैंड प्राप्त किया और देश में 82वें स्थान जगह बनाई। इसी तरह इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 751-800 बैंड मिला और देश में 134 वें स्थान पर है। इस रैंकिंग एशिया से 984 संस्थानों को शामिल किया गया था जिसमें देश के 163 संस्थान को रैंक मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें