Protests Erupt Against Amit Shah s Statement on Baba Saheb in Prayagraj गृहमंत्री के बयान के खिलाफ बसपा का प्रदर्शन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsProtests Erupt Against Amit Shah s Statement on Baba Saheb in Prayagraj

गृहमंत्री के बयान के खिलाफ बसपा का प्रदर्शन

Prayagraj News - प्रयागराज में बसपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब पर दिए गए बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पत्थर गिरजाघर के पास धरना दिया और पैदल मार्च किया। प्रदर्शन में डॉ. आंबेडकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 24 Dec 2024 08:04 PM
share Share
Follow Us on
गृहमंत्री के बयान के खिलाफ बसपा का प्रदर्शन

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। संसद में बाबा साहेब को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में बसपाई भी मंगलवार को सड़क पर उतरे। बसपा कार्यकर्ताओं ने पत्थर गिरजाघर के पास धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। यहां जुटे बसपाइयों ने गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बसपाइयों ने प्रदर्शन के साथ ही पैदल मार्च भी किया। यह मार्च हाईकोर्ट चौराहे पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुआ जो सुभाष चौराहा तक गया। यहां सभी के हाथों में डॉ. आंबेडकर की फोटो थी। इसे देखते हुए धरना स्थल पर पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई थी। बसपा नेता साबिर सिद्दीकी ने बताया कि अमित शाह का बयान निंदनीय है। इस पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। देश के संविधान निर्माता पर दिए गए बयान से पूरा देश आक्रोशित है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इस मामले में कांग्रेस पर दिखावा करने का आरोप लगाया। इस अवसर पर अमरेंद्र बहादुर, जीएन जैसल, सतीश जाटव, राजेश, ज्ञान सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।