गंगा-यमुना की रेत में होगी नारियल की खेती
Prayagraj News - जनवरी के अंतिम सप्ताह में गंगा-यमुना के मैदानी क्षेत्र में नारियल की वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नारियल विकास बोर्ड और कृषि मंत्रालय...

जिले में गंगा-यमुना के मैदानी क्षेत्र की रेत में नारियल की वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में जिला स्तरीय कृषक प्रशिक्षण-सह-जागरूकता (राष्ट्रीय किसान गोष्ठी) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें नारियल विकास बोर्ड, कोच्चि केरल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय नैनी के कृषि संकाय की ओर से प्रयागराज के प्रगतिशील किसानों को बड़े पैमाने पर नारियल की वैज्ञानिक खेती उत्पादन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देने की जानकारी दी जाएगी। राज्य विवि में कृषि संकाय के शिक्षक एवं संयोजक डॉ. अनुज कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के लिए कृषि मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।