Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPrime Minister Modi s Arrival Trial Runs Completed for New Ganga Rail Bridge

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले नए पुल पर होगा ट्रायल

प्रयागराज में गंगा पर बने नए रेल पुल का ट्रायल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले पूरा किया जाएगा। 11 दिसंबर को रेलवे सुरक्षा आयुक्त इसकी जांच करेंगे। नए ट्रैक से प्रयागराज और वाराणसी के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 9 Dec 2024 09:01 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। 100 साल बाद गंगा पर बने नए रेलपुल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पहले ही ट्रेनों का ट्रायल पूरा कर लिया जाएगा। 11 दिसंबर को सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) इसकी जांच करने आ रहे हैं। सबसे पहले उनकी जांच टीम ट्रेनों का ट्रायल करेगी। इसके बाद इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा। कितनी रफ्तार से ट्रेन गुजरेंगी, यह भी रिपोर्ट में अंकित किया जाएगा।

गंगा पर बने रेलवे पुल का एक दिन पहले ही रेलमंत्री अश्निवी वैष्णव ने निरीक्षण किया था। इसी पुल की मदद से प्रयागराज-वाराणसी के बीच बिछ रही दूसरे रेल लाइन को झूंसी और रामबाग से जोड़ा गया है। इस रेलवे ट्रैक के कारण प्रयागराज जंक्शन से वाराणसी-के बीच की यात्रा मात्र दो घंटे में पूरा हो जाएगी। साथ ही इस रूट पर ट्रेनों की संख्या और गति दोनों में वृद्धि होगी। महाकुम्भ के दौरान अधिक से अधिक संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जाना है, ऐसे में दोहरी लाइन इसमें बहुत सहायक होगी। महाकुम्भ के दौरान ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) स्पेशल ट्रेनें चलाएंगे। इनके इंजन को रिवर्स करने की आवश्यकता नहीं होती है। इससे तेज गति से इनका संचालन आसान होगा। महाकुम्भ से पहले प्रयागराज-बनारस के बीच वंदे भारत 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया जाएगा। अभी इस रूट पर वंदे भारत की अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रतिघंटा है। बता दें कि रेलमंत्री ने भी प्रयागराज में यही कहा था कि महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों के दोनों तरफ इंजन लगा रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें