ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजप्रयागराज से हरिद्वार कुंभ के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी

प्रयागराज से हरिद्वार कुंभ के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी

- श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए परिवहन निगम उठाएगा कदम - छह बसें हरिद्वार से

प्रयागराज से हरिद्वार कुंभ के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSat, 13 Feb 2021 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

- श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए परिवहन निगम उठाएगा कदम

- छह बसें हरिद्वार से प्रयागराज के बीच संचालित करने की है तैयारी

प्रयागराज। निज संवाददाता

हरिद्वार में होने वाले कुंभ के लिए परिवहन निगम की ओर से तीर्थराज प्रयाग से बस सेवा का संचालन किया जाएगा। कुंभ के दौरान प्रयागराज से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। कुंभ शुरू होने के पहले परिवहन निगम की ओर से बसों का संचालन किया जाएगा। रोड का निरीक्षण प्रयागराज में होने वाले माघ मेला के बाद किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार कुंभ के लिए प्रयागराज से छह बसों का संचालन नियमित रूप से किया जाएगा।

कुंभ के लिए बसों के संचालन को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच वार्ता चल रही है‌‌। शासन की ओर से परिवहन निगम की बसें किस राज्य में चलती हैं यह आंकड़ा मांगा गया है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन ने बताया कि बसों के परिचालन को लेकर वार्ता चल रही है। रीजन से तैयारी पूरी कर ली गई है। शासनादेश आने के बाद संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें