कक्ष निरीक्षकों का जरूर कराएं प्रशिक्षण : मुख्य सचिव
Prayagraj News - प्रयागराज में, मुख्य सचिव ने 12 अक्टूबर को होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा की तैयारियों की ऑनलाइन समीक्षा की। उन्होंने सभी कक्ष निरीक्षकों के प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। 12 अक्तूबर को जिले के 67 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा मुख्य सचिव ने ऑनलाइन की। एनआईसी से इस बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, सीडीओ हर्षिका सिंह व अन्य अफसर भी जुड़े। मुख्य सचिव ने परीक्षा के पूर्व सभी कक्ष निरीक्षकों के प्रशिक्षण के लिए कहा। बताया गया कि यह प्रशिक्षण शुरू हो गया है। उन्होंने परीक्षा को शुचिता पूर्ण ढंग से कराने के लिए कहा। अफसरों को निर्देश दिया कि आयोग की गाइडलाइन के क्रम में ही सभी काम कराए जाएं। परीक्षा केंद्र नई नीति के तहत ही बनाया जाना चाहिए।
लगभग डेढ़ घंटे की वीसी में मुख्य सचिव ने सभी प्रमुख जिलों में अफसरों के साथ बात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




