मेडिकल कॉलेज में नीट काउंसिलिंग की शुरू हुई तैयारी
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नीट-यूजी 2024 के काउंसिलिंग की तैयारी शुरू हो गयी है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं। इसमें 15 प्रतिशत...
प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नीट-यूजी 2024 के काउंसिलिंग की तैयारी शुरू हो गयी है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं। इसमें 15 प्रतिशत सीटों के ऑल इंडिया कोटा की काउंसिलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी। काउंसिलिंग से संबंधी कार्य एसआरएन अस्पताल के टेली मेडिसन केंद्र में की जाएगी। काउंसिलिंग के लिए गाइडलाइन जारी हो गयी है। अभी राज्य स्तरीय काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी होना है। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी की ओर से (एससीसी) शेड्यूल जारी हुआ है। मेडिकल कॉलेज में 200 सीटें हैं और इनमें से 30 सीटें आल इंडिया कोटे की हैं। इनकी भरपाई इसी काउंसिलिंग से की जाएगी। 61 साल पुराने मेडिकल कॉलेज व स्वरूपरानी अस्पताल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं जिसका लाभ इस बार मेडिकल कॉलेज के छात्रों को भी मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।