महाकुम्भ की तैयारी : आरपीएफ जवानों की सूची हो रही तैयार
महाकुम्भ में सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल ने तैयारी शुरू कर दी है। आरपीएफ की ओर से उन सुरक्षा कर्मियों की सूची तैयार की ज रही है जो पहले...

महाकुम्भ में सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल ने तैयारी शुरू कर दी है। आरपीएफ की ओर से उन सुरक्षा कर्मियों की सूची तैयार की ज रही है जो पहले कुम्भ, माघ मेला आदि में ड्यूटी कर चुके हैं। सूची तैयार कर इन जवानों को ही महाकुम्भ ड्यूटी के लिए बुलाया जाएगा। महाकुम्भ से पहले इन जवानों की प्रयागराज में आमद कराई जाएगी ताकि करोड़ों लोगों की सुरक्षा की जो तैयारी चल रही है जवान उसमें शामिल हो सकें। उत्तर मध्य रेलवे से करीब तीन हजार आरपीएफ जवानों को प्रयागराज बुलाने की तैयारी है। आरपीएफ के सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा के निर्देश पर यह कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में जवानों के लिए बैरक के साथ रसोई, डाइनिंग हाल, मनोरंजन हाल, योग कक्ष और अत्याधुनिक जिम की सुविधा दी जाएगी।
