ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजमहाअभियान में 90,483 टीके लगाने पर प्रयागराज प्रदेश में अव्वल

महाअभियान में 90,483 टीके लगाने पर प्रयागराज प्रदेश में अव्वल

बगैर पंजीकरण व स्लॉट के कोरोना टीकाकरण में प्रयागराज ने गजब का प्रदर्शन किया। मंगलवार को हुए महाअभियान में 90 हजार 483 लोगों ने टीका लगवाया। प्रदेश...

बगैर पंजीकरण व स्लॉट के कोरोना टीकाकरण में प्रयागराज ने गजब का प्रदर्शन किया। मंगलवार को हुए महाअभियान में 90 हजार 483 लोगों ने टीका लगवाया। प्रदेश...
1/ 2बगैर पंजीकरण व स्लॉट के कोरोना टीकाकरण में प्रयागराज ने गजब का प्रदर्शन किया। मंगलवार को हुए महाअभियान में 90 हजार 483 लोगों ने टीका लगवाया। प्रदेश...
बगैर पंजीकरण व स्लॉट के कोरोना टीकाकरण में प्रयागराज ने गजब का प्रदर्शन किया। मंगलवार को हुए महाअभियान में 90 हजार 483 लोगों ने टीका लगवाया। प्रदेश...
2/ 2बगैर पंजीकरण व स्लॉट के कोरोना टीकाकरण में प्रयागराज ने गजब का प्रदर्शन किया। मंगलवार को हुए महाअभियान में 90 हजार 483 लोगों ने टीका लगवाया। प्रदेश...
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 05 Aug 2021 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

बगैर पंजीकरण व स्लॉट के कोरोना टीकाकरण में प्रयागराज ने गजब का प्रदर्शन किया। मंगलवार को हुए महाअभियान में 90 हजार 483 लोगों ने टीका लगवाया। प्रदेश में प्रयागराज अव्वल स्थान पर पहुंच गया। दूसरे स्थान पर गाजियाबाद रहा। हालांकि मंगलवार देर रात तक गाजियाबाद पहले नंबर पर काबिज था।

सीएमओ डॉ. नानक सरन ने बताया कि कोविन पोर्टल के ठीक से काम नहीं करने के कारण डाटा अपडेट करने में दिक्कत हुई। बुधवार दोपहर के बाद तक डाटा अपलोड किया गया। आखिर में 90 हजार 483 लोगों का टीकाकरण महाअभियान के दौरान किया गया।

कुल टीकाकरण में छठे स्थान पर पहुंचा जिला

महाअभियान में बेहतर प्रदर्शन से प्रयागराज अब तक हुए टीकाकरण में छठे स्थान पर पहुंच गया है। कानपुर नगर को पछाड़ करके प्रयागराज की रैकिंग में सुधार हुआ है। कई सप्ताह से संगमनगरी कानपुर नगर के बाद सातवें नंबर पर थी। प्रयागराज में अब तक 13 लाख 25 हजार 311 लोगों का टीकाकरण हुआ है, जबकि कानपुर नगर में 13 लाख 11 हजार 904 टीकाकरण हुआ है। पहले स्थान पर राजधानी लखनऊ है। दूसरे पर गौतमबुद्ध नगर, तीसरे नंबर पर गाजियाबाद है। चौथे व पांचवें पर क्रमश : मेरठ व गोरखपुर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें