Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPrayagraj to Open Three New Railway Over Bridges by December 15
15 से तीन और आरओबी पर शुरू होगा आवागमन
प्रयागराज के अलोपीबाग फ्लाईओवर के बाद अब सेतु निगम ने तीन नए रेलवे ओवर ब्रिज खोलने की तैयारी की है। आईईआरटी, चालीस नंबर गुमटी और गोहरी आरओबी की दूसरी लेन को 15 दिसंबर तक खोलने का लक्ष्य है। डामर डालने...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 12 Dec 2024 11:25 AM
Share
प्रयागराज। अलोपीबाग फ्लाईओवर पर आवागमन शुरू होने के बाद सेतु निगम अपने तीन और रेलवे ओवर ब्रिज को खोलने की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए अधिकारियों ने 15 दिसंबर की तारीख तय की है। इसमें से आईईआरटी, चालीस नंबर गुमटी और गोहरी आरओबी की दूसरी लेन शामिल है। तीनों आरओबी पर अब सिर्फ डामर डालने का काम बाकी है, जिसे दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। जबकि साउंड बैरियर और क्रैश बैरियर पर कुम्भ पर आधारित पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है। मुख्य परियोजना प्रबंधक मनोज अग्रवाल ने बताया कि तय समय पर तीनों ब्रिज आवागमन के लिए खोला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।