Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Sangam Railway Station Shut Down Due to Unprecedented Crowd Control Measures

14 फरवरी तक बंद हुआ संगम रेलवे स्टेशन

Prayagraj News - प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर रविवार को बिना किसी स्नान पर्व के भारी भीड़ उमड़ने से अव्यवस्था का माहौल बन गया। भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेशन को दो बजे बंद कर दिया गया। जिला प्रशासन की बातचीत के बाद यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 10 Feb 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
14 फरवरी तक बंद हुआ संगम रेलवे स्टेशन

प्रयागराज। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को हर स्नान पर्व से पहले बंद कर दिया जाता था। भीड़ नियंत्रण के लिए ऐसा किया जाता था लेकिन रविवार को बिना किसी स्नान पर्व के इतनी भीड़ स्टेशन पहुंचने लगी कि अव्यवस्था की स्थिति बन गई। कंट्रोल रूम से उत्तर रेलवे के अफसर इसकी निगरानी कर रहे थे। भीड़ बढ़ने पर रविवार दोपहर दो बजे संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन से बातचीत के बाद रेलवे ने प्रयागराज संगम स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश बंद कर दिया। दरअसल संगम स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के यात्री भीड़ के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे थे। भीड़ नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया गया। 14 फरवरी तक रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें