Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPrayagraj Railway Division Sets New Record with 475 Trains on Mahakumbh and Chhath Festival

महाकुम्भ से पहले 475 ट्रेनों का संचालन कर बनाया रिकॉर्ड

प्रयागराज रेलवे मंडल ने महाकुम्भ और छठ पर्व के लिए 475 ट्रेनों का सफल संचालन कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया। रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य के बावजूद, 250 एक्सप्रेस, 121 पैसेंजर और 104 विशेष त्योहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 4 Nov 2024 07:42 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ की तैयारी और छठ पर्व के लिए विशेष रूप से तैयार की गई व्यवस्था में प्रयागराज रेलवे मंडल ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। सोमवार को मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर 475 ट्रेनों का सफल संचालन कर रेलवे प्रशासन ने परिचालन का नया कीर्तिमान बनाया।

प्रयागराज मंडल के अंतर्गत कई रेलवे स्टेशनों पर महाकुम्भ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न निर्माण कार्य जारी हैं, जिसके कारण रेलवे ट्रैक पर आवाजाही बाधित हो रही है। इसके बावजूद रेलवे ने इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए रिकॉर्ड संख्या में ट्रेनों का परिचालन किया।

इस उपलब्धि पर मंडल प्रबंधक हिमांशु बडोनी और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रीकृष्ण शुक्ल ने रेलवे टीम की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से यातायात विभाग और परिचालन कर्मचारियों की मेहनत और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि इस रिकॉर्ड में 250 एक्सप्रेस, 121 पैसेंजर और 104 विशेष त्योहार ट्रेनें शामिल थीं। इस तरह से कुल 475 ट्रेनें एक दिन में प्रयागराज मंडल से गुजरी। इस उपलब्धि से महाकुम्भ की तैयारियों में रेलवे प्रशासन को राहत मिली है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रैक की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे परिचालन में और सुधार होगा। महाकुम्भ के दौरान रेलवे ने 1200 से ज्याद ट्रेनें चलाने का लक्ष्य रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें