Prayagraj Launches Unique Rath Yatra for Cleanliness Ahead of Kumbh Mela स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को निकलेगी रथ यात्रा, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Launches Unique Rath Yatra for Cleanliness Ahead of Kumbh Mela

स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को निकलेगी रथ यात्रा

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ से पहले नगर निगम की ओर से विशेष रथयात्रा निकाली जाएगी। यह रथ नागवासुकि मंदिर से शुरू होकर यमुनातट अरैल तक जाएगा। रथ पर स्वच्छता जागरूकता संदेश होगा और यह अभियान 25 दिसंबर से एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 26 Dec 2024 11:10 AM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को निकलेगी रथ यात्रा

प्रयागराज। महाकुम्भ के पहले शहर में रथयात्रा निकाली जाएगी। इस रथ को भी भगवान जगन्नाथ के रथ की तरह ही लोग खींचेगे। रथयात्रा गंगा के किनारे से रवाना होगी और यमुना के घाट तक जाएगी। खास तरह की रथयात्रा निकालने की तैयारी हो रही है। खास तरह की रथयात्रा कोई धार्मिक संगठन नहीं, बल्कि नगर निगम की ओर से निकाली जाएगी। गंगा किनारे नागवासुकि मंदिर से रथ यात्रा शुरू होकर यमुनातट अरैल तक जाएगी। रथयात्रा के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। रथ पर स्वच्छता संबंधी जागरुकता संदेश वाली होर्डिंग लगी होगी। रथ को लोग नागवासुकि मंदिर से खींचकर अरैल लेकर जाएंगे। महाकुम्भ के पहले शहर में 25 दिसंबर से एक सप्ताह का विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने नगर निगम को एक सप्ताह का विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया था। प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने एक सप्ताह के विशेष स्वच्छता अभियान का उद्घाटन किया। विशेष अभियान के बारे में नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी व अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि रथ यात्रा और बच्चों के खेल के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा। इसमें स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता भी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।