भवनस्वामी क्यूआर कोड के जरिए कर सकेंगे भुगतान
Prayagraj News - प्रयागराज नगर निगम भवनस्वामियों को कूड़ा कलेक्शन के लिए क्यूआर कोड के जरिए भुगतान की सुविधा प्रदान करने जा रहा है। ई-पॉश मशीन का उपयोग किया जाएगा और एजेंसियों को ऑनलाइन भुगतान लेने के लिए निर्देशित...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 9 Sep 2025 11:17 AM

प्रयागराज। शहर के भवनस्वामी घरों से कूड़ा कलेक्शन का क्यूआर कोड के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे। नगर निगम भवनस्वामियों को जल्द यह सुविधा प्रदान करने जा रहा है। शुल्क लेने वालों के पास ई-पॉश मशीन होगी। अभी घरों से कूड़ा लेने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि हर महीने नकद शुल्क लेकर भवनस्वामी को रसीद देते हैं। अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि क्यूआर कोड के जरिए भुगतान लेने को लेकर कार्यदायी एजेंसियों के साथ मीटिंग हुई है। एजेंसियों को ऑनलाइन भुगतान लेने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में संबंधित बैंकों को भी निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




