प्रयागराज आई वंदे भारत 2.0, दिल्ली का सफर अब और बेहतर
दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का नया वर्जन सोमवार को लोगों को और लुभा गया। ट्रेन का नया संस्करण 2.0 दिल्ली-वाराणसी का...

प्रयागराज। दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का नया वर्जन सोमवार को लोगों को और लुभा गया। ट्रेन का नया संस्करण 2.0 दिल्ली-वाराणसी का प्रयागराज में सोमवार को पहला दिन रहा। और भी हाईटेक फीचर्स से सुसज्जित नए संस्करण वाली वंदे भारत पहले दिन सात मिनट की देरी से प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंची। ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों के चेहरे पर तो खुशी तो रही ही, साथ ही रेलवे के अधिकारी भी उत्सुकतावश प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहे। ट्रेन के एग्जिक्यूटिव श्रेणी में 180 डिग्री तक घूमने की क्षमता वाली मॉड्यूलर चेयर पर बैठे यात्रियों ने इसे पहले भी लाजवाब बताया। इसके साथ ही हफ्ते में पांच दिन चलने वाली यह वंदे भारत सोमवार से हफ्ते में छह दिन सफर कराने वाली बन गई।