मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में जल्द शुरू होगी नई ओपीडी
Prayagraj News - प्रयागराज के नेत्र चिकित्सालय मनोहर दास नेत्र संस्थान का नया रूप सामने आया है। अस्पताल का भव्य मुख्य द्वार और नई ओपीडी का निर्माण लगभग पूरा हो गया है, जिसमें 20 कक्ष बनाए गए हैं। मरीजों के लिए आधुनिक...
प्रयागराज। क्षेत्र नेत्र संस्थान मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय अब नए रंग-रूप में नजर आने लगा है। महाकुम्भ के तहत अस्पताल का भव्य मुख्य द्वार बनाया गया है। मुख्यद्वार में राजस्थान के लाल पत्थर का उपयोग किया गया है। अस्पताल में नई ओपीडी का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इसके तहत 20 कक्ष बनाए गए हैं, जिसमें उपकरण लगाए जा रहे हैं। अभी जिस जगह ओपीडी संचालित हो रही है वहां पर्याप्त जगह न होने से मरीजों को परेशानी होती है। मरीजों को समय से पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए मॉडर्न किचन का निर्माण किया गया है। अस्पताल की ओर से रैन बसेरा का विस्तार करके और बेहतर बनाया गया है। निदेशक डॉ. अपराजिता चौधरी के अनुसार नई ओपीडी जल्द ही संचालित हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।