Prayagraj Bus Service Workers Protest for Employment Rights After 21 Months महाकुम्भ की बसों में समायोजन की मांग , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Bus Service Workers Protest for Employment Rights After 21 Months

महाकुम्भ की बसों में समायोजन की मांग

Prayagraj News - प्रयागराज की महानगरीय बस सेवा के 182 परिचालक और 158 चालक 21 महीने से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अनिश्चितकालीन धरने में ये कर्मचारी रोजगार की मांग कर रहे हैं। महाकुम्भ के लिए 500 बसों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 3 Dec 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ की बसों में समायोजन की मांग

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज की महानगरीय बस सेवा के 182 परिचालक और 158 चालक बीते 21 महीने से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 119 जेएनएनयूआरएम बसों का परिचालन दिसंबर 2021 में अचानक बंद कर दिया गया, जिससे ये कर्मचारी सड़क पर आ गए। रोजगार छिनने के बाद इन कर्मचारियों ने 16 फरवरी 2023 से झूंसी स्थित रोडवेज वर्कशॉप में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। मशाल जुलूस, ज्ञापन और विरोध प्रदर्शनों के जरिए इन्होंने अपनी आवाज बुलंद की। हालांकि अब तक इनको कहीं पर समायोजित नहीं किया गया। अब ये बेरोजगार महाकुम्भ में चलने वाली बसों में समायोजन की मांग कर रहे हैं।

सीटू के जिलामंत्री अविनाश मिश्र ने बताया कि चार सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेश यातायात के प्रमुख सचिव आर वेंकटेश्वरलू ने कर्मचारियों से बातचीत में जल्द समाधान का आश्वासन दिया था। हालांकि, महाकुम्भ के लिए 500 बसों की व्यवस्था के बावजूद इन कर्मचारियों के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

इससे पूर्व रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने चालकों को विभिन्न डिपो में समायोजित करने की बात कही, लेकिन खस्ताहाल बसों की स्थिति ने 60 चालकों को ही ज्वाइन करने पर मजबूर किया। शेष 182 परिचालक और 60 चालक आज भी रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।