38 सड़कों का महाकुम्भ के लिए हो रहा है जीर्णोद्धर
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के लिए शहर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की बैठक में 38 मार्गों और 40 चौराहों का सौंदर्यीकरण, 2842 पोलों पर थिमैटिक लाइटिंग, 15 लाख वर्ग फीट में...
प्रयागराज। महाकुम्भ के लिए शहर का सौंदर्यीकरण हो रहा है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने इसके लिए अफसरों के साथ बैठक की। पीडीए की ओर से 38 मार्गों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। नगर निगम, पीडीए और लोक निर्माण विभाग की ओर से 40 चौराहों की री डिजाइनिंग किया जा रहा है। 2842 पोल एवं 67.5 किलोमीटर रोड पर थिमैटिक लाइटिंग का काम हो रहा है। वहीं 15 लाख वर्ग फिट में कलाकृतियां व 20 हजार वर्ग फिट में म्यूरल लगाए जा रहे हैं। 374 पाकों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। 316 किलोमीटर मार्गों का नवीनीकरण का काम हो रहा है। वन व उद्यान विभाग की ओर से 2.71 लाख पौधे रोपित किए जा रहे हैं। चारों थैमैटिक गेट्स चार प्रमुख स्थानों पर बनाए जा रहे हैं। 1470 साइनेज व 10 मार्गों पर कॉमन फसाड विकसित किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।