ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजगांवों में बिजली कनेक्शन कराएंगे प्रधान

गांवों में बिजली कनेक्शन कराएंगे प्रधान

अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली कनेक्शन दिलवाने में ग्राम प्रधान सहयोग करेंगे। प्रधानों को बिजली विभाग प्रत्येक कनेक्शन पर 100 रुपए इंसेंटिव...

गांवों में बिजली कनेक्शन कराएंगे प्रधान
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 16 May 2023 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली कनेक्शन दिलवाने में ग्राम प्रधान सहयोग करेंगे। प्रधानों को बिजली विभाग प्रत्येक कनेक्शन पर 100 रुपए इंसेंटिव देगा। गांवों में बिजली कनेक्शन शत-प्रतिशत करवाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। जिसमें ग्राम पंचायत के मुखिया उन ग्रामीणों को लेकर मौजूद रहेंगे, जिन्होंने आज तक बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है। मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है। ऐसे में अब ग्राम पंचायतों के प्रधानों का सहयोग मांगा गया है। यह प्रधान गांव के लोगों का बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करवाएंगे। विभाग उन्हें प्रति कनेक्शन 100 रुपए इंसेंटिव देगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें