नोटिस तामिल करने गई महिला दरोगा से मारपीट
Prayagraj News - प्रयागराज के खीरी थाना क्षेत्र के ओबरी गांव में न्यायालय के आदेश पर कुर्की की नोटिस तामिल कराने गई महिला दरोगा प्रीति रावत के साथ मारपीट की गई। आरोपी परिवार की महिलाओं ने पुलिस पर हमला किया। घटना की...

प्रयागराज। खीरी थाना क्षेत्र के ओबरी गांव में बुधवार को न्यायालय के आदेश पर कुर्की की नोटिस तामिल कराने पहुंची महिला दरोगा से मारपीट की गई। आरोप है कि आरोपी पक्ष के परिवार की आधा दर्जन महिलाओं ने लामबंद होकर महिला दरोगा प्रीति रावत के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही खीरी थाने की पुलिस आनन फानन में फोर्स के साथ पहुंची। पुलिस ने कुछ महिलाओं व अन्य को हिरासत में लिया है। महिला दरोगा की तहरीर पर दो नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, पूर्व में दर्ज मामले में लेढ़ियारी चौकी क्षेत्र के ओबरी गांव के तीन लोगों के खिलाफ न्यायालय से कुर्की की नोटिस जारी हुई थी।
लेढ़ियारी चौकी पर तैनात महिला दरोगा प्रीति रावत बुधवार को हमराहियों के साथ ओबरी गांव में आरोपियों के घर नोटिस तामिल कराने पहुंची थी। आरोप है कि एक आरोपी पक्ष ने नोटिस तामिल करने का विरोध शुरू कर दिया। उसके परिवार की आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने हाथों में लाठी डंडा लेकर पुलिस पर हमला बोल दिया। महिला दरोगा प्रीति रावत के साथ मारपीट की गई। पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स गांव में पहुंची। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि नोटिस तामिल कराने गई महिला दरोगा प्रीति रावत के साथ मारपीट की सूचना मिली है। महिला दरोगा की तहरीर पर दो महिलाओं के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




